Thursday, December 13, 2012

लुईस खुर्शीद का विरोध करने पर हुई आम आदमी की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 'आई रिलिफ कैंप' का उद्धाटन करने आईं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी(आप) के सदस्यों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। उन्हें कार से कुचलने की भी कोशिश की गई। हमले में 'आप' के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विवेक यादव को गंभीर चोटें आईं हैं।

पुलिस सूत्रों ने यादव की ओर से थाने में की गई शिकायत के हवाले से बताया कि बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित 'आई रिलिफ कैंप' का उद्घाटन करने पहुंचीं लुईस खुर्शीद के विरोध में जैसे ही 'आप' के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, खुर्शीद के इशारे पर कांग्रेसी कार्यकर्ता यादव पर टूट पड़े।'

यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश प्रधान ने रिवॉल्वर निकाल ली और कार से उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिसमें उनकी और उनके साथी सुनील मिश्रा को गंभीर चोटें आईं |

ज्ञात हो कि लुईस खुर्शीद और उनके ट्रस्ट के ऊपर इस से पहले जिले के विकलांगों की सहायता के नाम पर आयोजित किए गए ऐसे ही शिविरों मे घोटाले का मामला प्रकाश मे आया था जिस को ले कर मीडिया मे भी काफी हँगामा हुआ था और एक प्रेसवार्ता मे सलमान खुर्शीद और कुछ पत्रकारो के बीच तीखी झड़प भी हो गई थी| इस मुद्दे को मद्देनजर रखते हुये 'आप' के सदस्यों ने लुईस खुर्शीद का विरोध करना चाहा था जहां विरोध के दौरान हाथापाई की नौबत आ गई !

वैसे तो कल जिला हस्पताल मे हुई इस झड़प के बारे मे आप लोगो को अखबारों के माध्यम से भी खबर पढ़ने को मिली होगी पर हम सब जानते है कि मीडिया की अपनी कुछ मजबूरीयां है पर यह भी सच है कि वो बेवफा नहीं !
इस लिए यहाँ कुछ चित्र दे रहा हूँ ... आपको खुद  अंदाज़ हो जाएगा पूरे घटनाक्रम का !





 फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस दोनों मामले पर नज़र बनाए हुये है और जिला के एसपी शलभ माथुर ने कहा है कि पुलिस के पास रिलिफ कैंप की विडियोग्राफी की सीडी मौजूद है, जिसकी जांच करके आरोपों की सचाई की छानबीन की जाएगी और जरूरी हुआ तो यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

11 comments:

Unknown December 13, 2012 at 8:53 AM  

आम आदमी को अब अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी ये लोग अपनी बपौती समझ कर किसी को भी बर्दास्त न करने का मन बना चुके है अब आम आदमक इनके मंसूबो को कामयाब नहीं होने देगा जागो अब आम आदमी की बारी है अजय शुक्ला (आम आदमी पार्टी )मैनपुरी

विभा रानी श्रीवास्तव December 13, 2012 at 8:55 AM  

सच्चाई से रु ब रु कराती सटीक - सार्थक आलेख !फोटो बहुत कुछ बयान कर गई !!

Dev K Jha December 13, 2012 at 8:56 AM  

सच कहा मीडिया की अपनी मज़बूरियां है लेकिन वह बेवफ़ा नहीं है.... कांग्रेसियों को उत्तर समय देगा.. क्योंकी इनका दंभ ही इन्हे ले डूबेगा..

Unknown December 13, 2012 at 8:57 AM  

अब ये कांग्रेस बालो की आदत बन चुकी है कांग्रेस का हाथ अब लुट खसोट और आम आदमी का गला दबाने में ब्यस्त है चोर को चोर कहने का ही नतीजा है ये कल की घटना ........अजय शुक्ला (आम आदमी पार्टी ) मैनपुरी

अजय कुमार झा December 13, 2012 at 9:23 AM  

ये घटना यही जता बता रही है कि अब सत्ता के लालची लोग न सिर्फ़ अपने कुकर्मों के बाद ढीठ और बेशर्म हो चुके हैं बल्कि इस तरह खुल्लम खुल्ला मारपीट दंगे करने से भी गुरेज़ नहीं है उन्हें । मुझे अफ़्सोस उन लोगों की बुद्धि पर आ रहा है जो अब भी कांग्रेस और विशेषकर ऐसे लालची नेताओं मंत्रियों के पीछे इस तरह दुम हिलाते फ़िर रहे हैं कि उनकी औकात आम आदमी से ज्यादा कुत्ते की होकर रह गई है । समय आ गया है कि संगठित हुआ जाए और इन हरकतों का पुरज़ोर विरोध किया जाए । आपने अच्छा किया इसे यहां साझा करके

Kulwant Happy December 13, 2012 at 9:44 AM  

शर्मनाक घटना

देवांशु निगम December 13, 2012 at 10:22 AM  

इस तरह की रिपोर्ट्स का आना ब्लॉग/सोशल मीडिया के लिए बहुत ज़रूरी है | ये सोशल नेटवर्किंग को नया आयाम देता है | बस थोड़े संयम की ज़रुरत है जिससे इस मीडिया पर कोई व्यर्थ उंगली ना उठा सके |

अगर आपकी पोस्ट की बात करें, तो घटना शर्मनाक है | और प्रशासन का ये कहना की वो जांच करेगा, मामले को टाल देने जैसा लग रहा है |

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून December 13, 2012 at 11:07 AM  

दुखद

shikha varshney December 13, 2012 at 2:07 PM  

बदलाव न होगा इतना आसान
पाला पड़ा है जल्लादों से.
ऐसी रिपोर्ट्स बहुत जरूरी हैं और सिर्फ सोशल मीडिया पर ही मिल सकतीं हैं.

Anonymous December 13, 2012 at 3:08 PM  

बेहतर लेखनी !!!

Smart Indian December 13, 2012 at 5:33 PM  

सत्ता का ऐसा घमंड शर्मनाक है!

  © Blogger template 'A Click Apart' by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP