Thursday, December 13, 2012

लुईस खुर्शीद का विरोध करने पर हुई आम आदमी की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 'आई रिलिफ कैंप' का उद्धाटन करने आईं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी(आप) के सदस्यों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। उन्हें कार से कुचलने की भी कोशिश की गई। हमले में 'आप' के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विवेक यादव को गंभीर चोटें आईं हैं।

पुलिस सूत्रों ने यादव की ओर से थाने में की गई शिकायत के हवाले से बताया कि बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित 'आई रिलिफ कैंप' का उद्घाटन करने पहुंचीं लुईस खुर्शीद के विरोध में जैसे ही 'आप' के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, खुर्शीद के इशारे पर कांग्रेसी कार्यकर्ता यादव पर टूट पड़े।'

यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश प्रधान ने रिवॉल्वर निकाल ली और कार से उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिसमें उनकी और उनके साथी सुनील मिश्रा को गंभीर चोटें आईं |

ज्ञात हो कि लुईस खुर्शीद और उनके ट्रस्ट के ऊपर इस से पहले जिले के विकलांगों की सहायता के नाम पर आयोजित किए गए ऐसे ही शिविरों मे घोटाले का मामला प्रकाश मे आया था जिस को ले कर मीडिया मे भी काफी हँगामा हुआ था और एक प्रेसवार्ता मे सलमान खुर्शीद और कुछ पत्रकारो के बीच तीखी झड़प भी हो गई थी| इस मुद्दे को मद्देनजर रखते हुये 'आप' के सदस्यों ने लुईस खुर्शीद का विरोध करना चाहा था जहां विरोध के दौरान हाथापाई की नौबत आ गई !

वैसे तो कल जिला हस्पताल मे हुई इस झड़प के बारे मे आप लोगो को अखबारों के माध्यम से भी खबर पढ़ने को मिली होगी पर हम सब जानते है कि मीडिया की अपनी कुछ मजबूरीयां है पर यह भी सच है कि वो बेवफा नहीं !
इस लिए यहाँ कुछ चित्र दे रहा हूँ ... आपको खुद  अंदाज़ हो जाएगा पूरे घटनाक्रम का !





 फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस दोनों मामले पर नज़र बनाए हुये है और जिला के एसपी शलभ माथुर ने कहा है कि पुलिस के पास रिलिफ कैंप की विडियोग्राफी की सीडी मौजूद है, जिसकी जांच करके आरोपों की सचाई की छानबीन की जाएगी और जरूरी हुआ तो यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

  © Blogger template 'A Click Apart' by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP